अवैध रूप से शराब पिलाने वाले रिसोर्ट संचालकों के खिलाफ कार्यवाही, 2 गिरफ्तार

0
500

टिहरी। अवैध रूप से शराब पिलाने वाले 25 होटल, रिसार्ट संचालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती, रितेश साह द्वारा शिवपुरी क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में प्रभारी निरीक्षक, मुनि की रेती के नेतृत्व में थाना मुनि की रेती पुलिस ने शिवपुरी क्षेत्र में ’रॉयल ग्रीन, मूनलाइट, ब्लू हेवन रिजॉर्ट, ब्लू मून, स्टेइंग कैम्प,पाम रिसोर्ट यूनिकॉर्न आदि 25 कैम्पों व रिसोर्ट को चेक किया गया। पुलिस टीम द्वारा ब्लू हेवन कैंप को चेक किया गया तो वहां कैम्प संचालक दीपक पुत्र राधेश्याम चौधरी निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी,ज्वालापुर, हरिद्वार (उम्र 33 वर्ष) द्वारा कैंप में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी तथा एक अन्य कैंप रॉयल ग्रीन को चेक करने पर कैंप संचालक देवेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम गंज डुंडवारा, थाना गंज जिला कासगंज उ.प्र.(उम्र 25 वर्ष) द्वारा अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। उक्त आरोपियों से पूछताछ करने पर शराब पिलाने का लाइसेंस न होने के कारण आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त नियमों का उल्लंघन करने के कारण कैंप संचालकों तथा रिजॉर्ट संचालकों के विरुद्ध धारा 83 व 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 25 कैम्प/रिसॉर्ट संचालकों से 12500/— रुपए जुर्माना वसूला गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here