शनिवार को हल्द्वानी शहर का बाजार रहेगा पूर्ण रूप से बंदः सिटी मजिस्ट्रेट

0
478

हल्द्वानी। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हल्द्वानी शहर में शनिवार को बाजार पूर्ण रूप बंद रखने का निर्णय लिया गया है। शनिवार को आवश्यक सेवाओं की दुकानें सुबह 11 बजे तक ही खोली जायेंगी।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के अनुसार हल्द्वानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए शहर में 25 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाये गये है। उन्होने बताया कि लाकडाउन की स्थिति से बचने के लिए यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया है। बताया कि इस सम्बन्ध में व्यापारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। व्यापारियों ने भी इस मामले में पूरा साथ देने का वायदा किया गया है। शनिवार को दूध, दही, सब्जी आदि की दुकानें सुबह 11 बजे तक ही खुली रहेगीं। जबकि पेट्रोल पम्प, गैस ऐजेन्सी व मेडिकल की दुकाने पूरे दिन खुली रहेगी। बता दें कि प्रदेश मेें कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 18196 हो गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here