राज्य के 12वीं तक के सभी शिक्षण संस्थान बंद, आनलाइन पढ़ाई जारी रहेंगे

0
563

देहरादून। उत्तराखंड में कोविड 19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण के दृष्टिगत राज्य के अंतर्गत 12वीं तक के सभी शिक्षण संस्थान 16 जनवरी 2022 तक भौतिक रूप से बंद किए जाने का आदेश पूर्व में शासन द्वारा निर्मित किया गया था। अब ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड शासन की ओर से 12वीं तक के विद्यालयों को अगले आदेशों तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।

उत्तराखंड शासन के संयुक्त सचिव जेएल शर्मा द्वारा अपने कार्यालय पत्रांक दिनांक 16 जनवरी 2022 द्वारा महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखंड देहरादून को जारी कर कहा गया है कि बढ़ते कोविड 19 संक्रमण के दृष्टिगत राज्य के अंतर्गत संचालित कक्षा 12 तक के सभी शिक्षण संस्थानों, शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, निजी शिक्षण संस्थान का भौतिक रूप से संचालन अग्रिम आदेशों तक बंद रहेगा तथा शिक्षण कार्य का संचालन पूर्व की भांति आनलाइन माध्यम से जारी रहेगा।

उन्होंने आदेश में कहा है कि इस संबंध में कोविड 19 के दृष्टिगत पूर्व में विद्यालयों के संचालन हेतु शासनादेश संख्या 463 दिनांक 24 अक्टूबर 2020 द्वारा जारी एसओपी का अक्षरत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here