नर्सिंग कालेज छात्रावास की 91 छात्राएं कोरोना संक्रमित, हड़कंप

0
776

हरिद्वार। हरिद्वार स्थित रोशनाबाद के नर्सिंग कालेज छात्रावास में आज 91 छात्राओं व जूना अखाड़े के 9 संतो के कोरोना संक्रमित पाये जाने से प्रशासन व स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने नर्सिंग कालेज रोशनाबाद परिसर व जूना अखाड़े के ए ब्लाक को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
बता दें कि बीते रोजं हल्द्वानी में 93 छात्र—छात्राएं कोरोना संक्रमित मिलीं थी। वहीं आज हरिद्वार स्थित नर्सिंग कॉलेज रोशनाबाद के छात्रावास में 91 छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। साथ ही जूना अखाड़ा में 9 संतों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने नर्सिंग कॉलेज रोशनाबाद परिसर व जूना अखाड़ा के एक ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। आज एसडीएम पूरण सिंह राणा ने नर्सिंग कॉलेज और जूना अखाड़े में बनाये गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण कर अधीनस्थों को दिशा—निर्देश दिए गये है। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को कंटेनमेंट जोन में आवश्यक चिकित्सकीय निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here