सैक्स रैकेट का खुलासा, गैंग के सरगना सहित दो गिरफ्तार

0
765

विभिन्न राज्यों से लायी गयी चार महिलाए, टैबलेट, इनोवा कार व आपत्तिजनक सामग्री बामद

देहरादून। अंर्तराजीय सैक्स रैकेट का खुलासा करते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून द्वारा गैंग के सरगना सहित एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से विभिन्न राज्यों से लायी गयी चार महिलाए, इनोवा कार, टैबलेट व नगद धनराशि भी बरामद की गयी है। गैंग का सरगना पूर्व में भी एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग द्वारा दून में सैक्स रैकेट चलाते हुए गिरफ्तार किया गया था।
जानकारी के अनुसार बीते रोज एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग सेल देहरादून को सूचना मिली कि सैक्स रैकेट में शामिल कुछ लोग मसूरी को ओर जाने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग सेल टीम ने मसूरी बाईपास धोरण पुल के समीप चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान टीम को एक संदिग्ध इनोवा कार आती हुई दिखायी दी। टीम द्वारा जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो कार सवार सभी लोग सकपका गये। टीम द्वारा सैक्स रैकेट के सरगना राहुल पाटिल व उसके एक अन्य साथी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से कार में बैठी विभिन्न राज्यों से लायी गयी चार महिलाएं, टैबलेट, नगद धनराशि व आपत्ति जनक सामग्री भी बरामद हुई। पूछताछ में बरामद महिलाओं द्वारा बताया गया कि आरोपी उनको नौकरी का झांसा देकर लाये थे तथा वह उनकी गरीबी का फायदा उठाकर अनैतिक व्यापार हेतू मसूरी ले जा रहे थे।
सैक्स रैकेट के सरगना राहुल पाटिल ने बताया कि वह कई वर्षो से सैक्स रैकेट का कारोबार कर रहा है। तथा उसे एंटी ह्यूमन ट्रैफिंकिंग सेल देहरादून द्वारा 2018 में गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया कि वह व्हाट्सएप के माध्यम से दिल्ली व देश के अन्य राज्यों में अलग—अलग एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से गिरोह चलाता है। एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग सेल देहरादून द्वारा जब राहुल पाटिल व राहुल कुमार के फोन को चैक किया गया तो पता चला कि इनके द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के नाम से एस्कॉर्ट सर्विस आदि ग्रुप बनाए गए हैं जिस पर यह लोग सक्रिय रूप से कार्य करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here