मतगणना को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक ने दिये जरूरी दिशा निर्देश

0
47

देहरादून। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना को लेकर प्रत्येक जनपद प्रभारियों से वीडियों कांप्रQेंसिग के माध्यम से सुरक्षा के कडें इंतजाम करने करने के निर्देश दिये।
आज यहां एपी अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, निर्वाचन, उत्तराखण्ड द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन—2024 की 04 जून 2024 को समस्त जनपदों में होने वाली मतगणना के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों की समीक्षा हेतु परिक्षेत्रीय एवं जनपद प्रभारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से गोष्ठी आयोजित की गयी। अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा समस्त जनपद प्रभारियों को मतगणना स्थल का स्वयं भ्रमण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा राजपत्रित अधिकारी को मतगणना स्थल का प्रभारी नियुक्त किया जाय। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था मतगणना स्थल पर समय से की जाय। मतगणना स्थल पर बैरिकेटिंग लगाये जाय तथा फायर टेंडर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। प्रवेश व निकास द्वार पर एण्टी सबोटाज चैकिंग की व्यवस्था तथा जहां पर प्रवेश व निकास द्वारा एक ही है वहां पर 02 डीएफएमडी स्थापित कर चैकिंग करायी जाय। सीसीटीवी से सम्पूर्ण मतगणना परिसर को कवरेज किया जाय तथा उनकी उचित मॉनिट्रिंग सुनिश्चित की जाय। अनाधिकृत लोगों को बिना पास के परिसर में प्रवेश न दिया जाय तथा 100 मीटर की परिधि के बाहर ही वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाय। मतगणना समाप्ति के पश्चात् विजय जुलूस का रूट निर्धारित करते हुये उचित पुलिस बल सुरक्षा हेतु नियुक्त किया जाय। उपरोक्त के अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि मतगणना ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल को निष्पक्ष रूप से ड्यूटी का निर्वहन करने हेतु ब्रीफ किया जाय। सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं मीडिया प्रभारियों के साथ मतगणना के सम्बन्ध में समय से गोष्ठी कर ली जाय तथा भीड़ नियंत्रण हेतु प्लानिंग तैयार कर मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराया जाय। बैठक में कृष्ण कुमार वीके, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना, सुश्री पी रेणुका देवी, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, कुमायूं परिक्षेत्र सहित समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here