वाह री स्मार्ट सिटीः रात में बनाई सड़क, सुबह खुदाई शुरू

0
586
  • विभागों में तालमेल न होना है मुख्य वजह

देहरादून। स्मार्ट सिटी के कार्यो में कितनी लापरवाही बरती जा रही है इसका ताजा मामला घंटाघर क्षेत्र में सामने आया है। यहंा रात को जहंा सड़क निर्माण कार्य हुआ वहीं सुबह होते ही सड़क की खुदायी होना शुरू हो गयी। इसकी वजह विभागों का आपसी तालमेल न होना ही माना जा रहा है।
बीते कुछ सालों से राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के कार्य चल रहे है। लेकिन इनकी कार्यदायी जो भी संस्थाए या विभाग है उनका आपस में तालमेल न होने की वजह से सड़के लम्बे समय से खुदी पड़ी हुई है। जिनकी वजह से शहर को न सिर्फ जाम की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है बल्कि कई स्थानों पर तो सड़क दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है। ऐसे में जनाक्रोश व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन को देखते हुए सीएम धामी द्वारा स्मार्ट सिटी की कार्यदायी संस्थाओ व विभागो को जल्द से जल्द राजधानी की सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने के निर्देश जारी किये गये थे। जिस पर त्वरित कार्यवाही हुई और राजधानी की सड़कों में देर रात तक काम होना शुरू हुआ। जिससे सड़कें तो एक बार फिर बनना शुरू हुई लेकिन विभागों के आपसी तालमेल न होने के चलते इन सड़कों को जहंा रात बनाया जा रहा है वहीं अन्य विभागों द्वारा सुबह फिर खोदा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला दून के घंटाघर क्षेत्र में सामने आया है जहंा बीती रात सड़क निर्माण कार्य किया गया लेकिन सुबह होते ही सड़कों की खुदायी शुरू हो गयी। इस सम्बन्ध में जब खुदायी करने वाले लोगों से बातचीत की गयी तो उन्होने बताया कि इस स्थान पर गटर का ढक्कन था जो सड़क के बनने से दब गया है हम इस ढक्कन के चारो ओर की सड़क को ही खोद रहे है। इस बात से पता चलता है कि स्मार्ट सिटी के कार्य कितनी सजगता से किये जा रहे है। इस पर शासन—प्रशासन को ध्यान दिये जाने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here