प्राचार्य पर हमला करने के आरोप में सत्यम ग्रुप के छात्रों पर मुकदमा

0
450


देहरादून। डीएवी कालेज के प्राचार्य पर हमले के आरोप में सत्यम ग्रुप के अकीब अहमद सहित अन्यों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएवी पीजी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर केआर जैन ने डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 27 सितम्बर 23 को सत्यम ग्रुप से जुड़े हुए कुछ छात्र—छात्राओं द्वारा अकीब अहमद, निवासी शिमला बाई पास रोड, गोरखपुर, अर्काडियाबाट, पोस्ट ऑफिस बड़ोवाला, देहरादून के नेतृत्व में डी. ए. वी. पी. जी. कॉलेज, के प्राचार्य कक्ष में आकर धरना देना प्रारंभ कर दिया गया। उनसे उनकी मांगों के संबंध में ज्ञापन मांगा गया, तो वह उसे उपलब्ध नहीं करा पाए तथा लगभग एक बजे उनके द्वारा लिखित ज्ञापन देकर धरना समाप्त किया गया। इसी धरने के दौरान महाविघालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए अकीब अहमद, उससे उलझ गया और मेज के दूसरी ओर पहुंचकर उसको व्यक्तिगत रूप से चोट पहुंचाने के इरादे से उसने उसके ऊपर शारीरिक हमला किया। डॉ. मन मोहन सिंह जस्सल, जो कि उसके पास खड़े थे तथा अतिरिक्त मुख्य नियंता प्रो. हरवीर सिंह रंधावा, जो की कक्ष में लगे हुए सोफे से उठकर आ गए तथा दोनों के द्वारा अकीब अहमद के नेतृत्व में किए गए इस आक्रमण को असफल कर दिया। घटना क्रम का पूर्ण ऑडियो—वीडियो रिकॉर्ड प्राचार्य कक्ष में लगे हुए सीसीटीवी कमरे में अंकित है। घटना के समय प्रो. सुनील कुमार, वाणिज्य विभाग, प्रो. प्रशांत सिंह, रसायन शास्त्र विभाग, प्रो. रमेश कुमार शर्मा, समन्वयक प्रवेश समिति, डॉ. विनीत बिश्नोई, प्रभारी रखरखाव, डॉ. जे. पी. मेहता, डी एस डब्ल्यू, डॉ मनमोहन जुआठा, नियंता तथा पुलिस चौकी से आए एक हेड कांस्टेबल तथा कास्टेबल प्राचार्य कक्ष में मौजूद थे और उनके द्वारा भी शारीरिक क्षति पहुंचाने हेतु किए गए इस हमले को देखा गया तथा अपने स्तर पर प्रभावपूर्ण ढंग से इसे विफल किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here