कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ने दिया सैकड़ों समर्थकों सहित इस्तीफा

0
400

हरिद्वार। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री प्रमोद खारी ने पार्टी में उपेक्षा के चलते अपने सैकड़ों समर्थकों सहित कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। प्रमोद खारी व उनके कार्यकर्ता अब भाजपा की सदस्यता लेंगे और जिला पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को भारी बहुमत के साथ जीत दिलाने का कार्य करेंगे।
स्थानीय होटल में पे्रस वार्ता कर प्रमोद खारी ने कांग्रेस से इस्तीफा देने की घोषणा की है। उन्होने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने मेरे राजनैतिक जीवन के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होने कहा कि उन्होने पिछले 22 सालों से उत्तराखंड में कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के छात्र संगठन उत्तराखंड एनएसयूआई के चार बार प्रदेश महामंत्री रहे है। उन्होने कहा कि जब छात्र संघ चुनाव में इस संगठन को कोई जानता नही था तो मैंने दिन रात मेहनत करके भाजपा के अखिल भारतीय विघार्थी परिषद को हराया। कहा कि उन्होने कांग्रेस के लिए दिन रात कार्य किया। लेकिन 2012, 2017 और 2022 के चुनाव में लक्सर विधानसभा से मेरी सभी तैयारियां होने के बावजूद पार्टी ने मुझे टिकट नही दिया और लगातार मेरी उपेक्षा की गई। उन्होने कहा कि कांग्रेस लगातार मुझे इसलिए अपमानित करती है क्योकि मै किसी बड़े नेता की गुलामी और चापलूसी नही करता। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चापलूसो की भरमार है। उन्होने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर आरोप लगाया है कि वह प्रदेश में कांग्रेस को समाप्त करने का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि मैं हरिद्वार के गुर्जर समाज का प्रतिनिधित्व करता हूं। रानीपुर, ग्रामीण, लक्सर, खानपुर, कलियर, मंगलौर विधानसभा में युवा कार्यकर्ता कांग्रेस से इस्तीफा दे रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here