आज भारत से एक्सपोर्ट का आंकड़ा 400 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है : पीएम मोदी

0
626

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 87वें संस्करण के संबोधन की शुरुआत भारत के बढ़ते एक्सपोर्ट मार्केट और पैदा हुई नई संभावनाओं को लेकर की. उन्होंने कहा कि बीते सप्ताह हमने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की, जिसने हम सबको गर्व से भर दिया. आपने सुना होगा कि भारत ने पिछले सप्ताह 400 बिलियन डॉलर यानी 30 लाख करोड़ रुपये के एक्सपोर्ट का टारगेट हासिल किया. उन्होंने कहा कि पहली बार लगता है कि ये अर्थव्यवस्था से जुड़ी बात है लेकिन ये अर्थव्यवस्था से ज्यादा भारत के सामर्थ्य की बात है.

बकौल पीएम, इसका एक मतलब ये कि दुनिया भर में भारत में बनी चीज़ों की डिमांड बढ़ रही है, दूसरा मतलब ये कि भारत की सप्लाई चेन दिनों-दिन और मजबूत हो रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय में भारत से export का आंकड़ा कभी 100 बिलियन, कभी डेढ़-सौ बिलियन, कभी 200 सौ बिलियन तक हुआ करता था, अब आज भारत 400 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि देश विराट कदम तब उठाता है जब सपनों से बड़े संकल्प होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here