मैक्सिको में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान मंच गिरने से एक बच्चे सहित 9 लोगों की मौत

0
55




नई दिल्ली। मैक्सिको के नुएवो लियोन के सैन पेड्रो गार्जा गार्सिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉर्ज अल्वारेज मेनेज के लिए हो रहे एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया।
चुनावी सभा के दौरान मंच गिरने से एक बच्चे सहित करीब 9 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। सिटीजन्स मूवमेंट पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉर्ज अल्वारेज मेनेज सुरक्षित भागने में सफल रहे। रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब जॉर्ज अल्वारेज मॉन्टेरी के पास सैन पेड्रो गार्जा गार्सिया शहर में स्पीच दे रहे थे।मेनेज को इस दुर्घटना में कोई चोट नहीं आई और घटना के बाद उन्हें समर्थकों से बात करते देखा गया। उन्होंने कहा कि उनकी टीम के कई सदस्यों को चोट लगी है।
मेनेज ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मंच ढहने का कारण अचानक आई हवा का झोंका था। फुटेज में साफ तौर पर वह लम्हा दिखाई दे रहा है, जब मंच पर कई लोग मौजूद थे और पीछे लगी एलईडी स्क्रीन ढह गई। मैं ठीक हूं और यह देखने के लिए राज्य के अधिकारियों के संपर्क में हूं कि क्या हुआ। फिलहाल, सबसे अहम बात दुर्घटना पीड़ितों की देखभाल करना है। गार्सिया के गवर्नर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि अब तक दुर्घटना में मारे गए लोगों की संख्या आठ वयस्क और एक नाबालिग है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here