पुणे-बेंगलुरू नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत

0
57


बेंगलुरू । कर्नाटक में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां हावेरी जिले में पुणे-बेंगलुरू नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में 13 लोगों की जान चली गई है। जानकारी के अनुसार यह हादसा बागडी तालुक के गुंडेनहल्ली क्रॉस के पास हुआ है। हादसे में मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल हुए है। सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब टेंपो ट्रैवलर ने सड़क पर पहले से खड़ी लॉरी को पीछे से टक्कर मार दी। यह टक्कर काफी भीषण थी। इस टक्कर की वजह से ट्रैवलर का आगे का हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया। हादसे में 3 बच्चों की मौत हुई है, जबकि दो लोगों की हालत काफी गंभीर हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हवेरी के एसपी अंशु कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह हादसा टेंपो ट्रैवलर और लॉरी की टक्कर की वजह से हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here