अल्मोड़ा/देहरादून। जिला अल्मोड़ा के चनौदा कस्बे में युवती की घर में घुस कर हत्या करने वाले युवक की भी देर रात मौत हो गयी। हत्या करने के बाद युवक द्वारा जहर खा लिया गया था जिसकी हायर सेन्टर में उपचार के बाद मौत हो गयी है।
गुरूवार को चनौदा कस्बे में गांधी आश्रम के समीप एक घर में एक सिरफिरा युवक जिसका नाम दीपक सिंह भण्डारी बताया जा रहा है ने चाकुओं से गोद कर एक युवती की हत्या कर दी गयी थी। जिसके बाद वह फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि हत्यारे युवक दीपक ने घटना के कुछ देर बाद ही चाय बगान के समीप जहर गटक लिया था। जिसे ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। जहंा प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेटंर रैफर किया गया। जहंा देर रात उपचार के दौरान हत्यारे युवक दीपक की भी मौत हो गयी है।