अपराध संवाददाता
देहरादून। नाबालिग से प्रेम प्रसंग के चलते एक सिरफिरे आशिक ने युवती के परिजनों पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। हमलेे में एक की मौत हो गयी जबकि चार लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के अंर्तगत लख्खीबाग क्षेत्र की मुस्लिम कालोनी में देर रात एक युवक हाशिम का एक क्षेत्र में ही रहने वाली एक नाबालिग युवती के परिजनों से झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है रात दो बजे के करीब हुए इस झगड़े ने इतना विकराल रूप ले लिया कि हाशिम अपने घर से चाकू उठा लाया और उसने युवती के परिजनों पर हमला बोल दिया। हमले में चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया। जहंा उपचार के दौरान आरिफ नाम के एक युवक की मौत हो गयी। जबकि चार लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी हाशिम की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हाशिम क्षेत्र में ही रहने वाली एक नाबालिग को कल दिन में अपने साथ भगाकर सेलाकुई ले गया था जिसे उसने वहंा अपने परिचितों के यहंा छोड़ दिया। नाबालिग के परिजनों को जब पता चला तो वह नाबालिग को खोजकर अपने घर ले आये। बताया जा रहा है कि रात दो बजे नाबालिग के परिजनों को हाशिम मिला जिसे उन्होने समझाने का प्रयास किया। समझाने के दौरान ही झगड़ा इतना बढ़ गया कि हाशिम दौड़कर अपने घर से चाकू ले आया और उसने युवती के परिजनों पर अधंाधुध चाकू से कई वार कर दिये। अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरातफरी फैल गयी। मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो उसने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहंा उपचार के दौरान एक युवक आरिफ की मौत हो गयी जबकि चार की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बहरहाल पुलिस हत्यारोपी हाशिम की तलाश में जुट गयी है।