श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में जिस तरह से आतंकियों ने तीन पुलिसवालों को अगवा कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया है, उसके बाद यहां के हालात काफी तनावपूर्ण हो गए हैं। तीनों पुलिसकर्मियों की हत्या के पीछे कथित रूप से हिजबुल मुजाहिदीन का हाथ है। हिजबुल ने अब महिला पुलिसकर्मियों को खुली धमकी दी है और उनके नाम को भी हिटलिस्ट में शामिल किया है। हिजबुल ने धमकी दी है कि अगर महिला पुलिसकर्मी अपने पद से इस्तीफा नहीं देती हैं तो उनका भी यही हश्र होगा। सोशल मीडिया के जरिए हिजबुल की ओर से कहा गया है कि हम महिला एसपीओ और कॉस्टेबल से अपील करते हैं कि वह अपने पद से इस्तीफा दे दें, लेकिन अगर वह ऐसा नहीं करती हैं तो गोली खाने के लिए तैयार रहे। यह नियम उन सभी लोगों के लिए लागू होता है जिनका भारत से संपर्क है। साथ ही हिजबुल की ओर से पुलिस अधिकारियों की एक लिस्ट भी जारी की घईी है, जिसमे इनकी तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर साझा किया गया है, इन लोगों को धमकी दी गई है कि वह अपने पद से इस्तीफा दे दें वरना मरने के लिए तैयार रहे।
पुलिस के अलावा हिजबुल ने नेताओं को भी धमकी दी है कि वह अपने पद से इस्तीफा दे दें।