नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी कैबिनेट के दो नए मंत्रियों की नियुक्ति संबंधी फाइल दबाने को लेकर केंद्र सरकार को फटकारा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार की गतिविधियों को रोक रही है।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि केंद्र पिछले १० दिनों से फाइल दबाए हुए है। इस वजह से दिल्ली सरकार की कई गतिविधियां थम गई है। आपकी दुश्मनी हमारे साथ है, दिल्ली के लोगों के साथ बदला मत लीजिए। इस मामले पर मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट किया है-दिल्ली में २ नए मंत्री की मंजूरी की फाइल १० दिन से केंद्र सरकार लेकर बैठी है।अब तो कपिल का धरना और मीडिया की नौटंकी खत्म हो गई, अब तो कर दो।
आप के नेता आशुतोष ने भी ट्वीट किया है कि केंद्र सरकार आप सरकार को मंत्री तक नियुक्त नहीं करने दे रही है।